दिल्ली

दिल्ली में फैला खुजली गैंग का आतंक- रहें सावधान, पुलिस से लेकर व्यापारी तक कर रहें तलाश

क्या आप दिल्ली में रहते हैं और भीड़भाड़ वाली जगहों पर अक्सर जाते हैं? तो आपको अब सर्तक होने की जरूरत है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर अगर अचानक खुजली होने लगे तो सावधान हो जाएं। क्योंकि ये आपका सामान चोरी होने का संकेत भी हो सकता है। दिल्ली में इन दिनों एक ‘खुजली गैंग’ एक्टिव हो गया है। दिल्ली के सदर बाजार इलाके में आजकल ये गैंग ज्यादा सक्रिय है। बताया जा रहा है कि ये गैंग बड़ा ही शातिर तरीके से लोगों के पीछे से खुजली करने वाले पाउडर छिड़कते हैं। आपके शरीर में अचानक ही खुजली होने लगती है और ये गैंग पलक झपकते ही आपका सामान गायब कर देते हैं।


‘खुजली गैंग’ से रहें सावधान!
‘खुजली गैंग’ जिस इंसान के ऊपर ये पाउडर छिड़कता है, उसे अचानक काफी परेशानी होने लगती है। उसके पूरे शरीर में खुजली होने लगती है। कई बार खुजली इतनी ज्यादा होती है कि वो अपने कपड़े तक उतारने के लिए मजबूर हो सकता है। इस दौरान वो अपने सामान को साइड में रख देता है और इस गैंग में शामिल बदमाश इसी का फायदा उठाते हैं और कीमती सामान लेकर फरार हो जाते हैं।
भीड़भाड़ वाली जगहों या फिर ऐसी कोई मार्केट में अगर आप जाते हैं तो पूरी तरह से सतर्कता बरते और सावधान रहें। वहीं, इस गैंग में शामिल बदमाशों की करतूतें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं, कई लोगों ने तो इसे शेयर कर पुलिस से एक्शन लेने की की मांग की है।
वहीं, पुलिस का कहना है कि ये कोई इस तरह की पहली घटना नहीं है। इस तरह के कई वारदात हो चुके हैं। उधर, इस तरह की घटनाओं के चलते आम लोग तो शिकार हो ही रहे हैं, व्यापारियों के बीच भी काफी दहशत का माहौल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button