देश के कई राज्यों में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है। तो वहीं कई राज्यों में बाढ़ की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। महाराष्ट्र, असम, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बाढ़ की वजह से सैकड़ों लोग राहत शिविर में शरण लेने को मजबूर हैं। दिल्ली एनसीआर में कुछ दिनों पहले जबरदस्त बारिश हुई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दिल्ली वाले बारिश के लिए तरस रहे हैं। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबि दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार-शनिवार को बारिश होने की संभावना जताई है।
साथ ही मुंबई में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में बारिश की वजह से मुंबई की सड़कें फिर से झीलों में तब्दील हो सकती है।
मौसम विभाग (IMD) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में भारी बारिश की संभावना है। इस बीच मुंबई सहित आसपास के इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि, “अगले कुछ घंटों के दौरान मुंबई के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.” शहर में भारी बारिश के बीच मुंबई के किंग्स सर्कल इलाके में सड़कों पर पानी भर गया है।
मौसम विभाग ने आज 17 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। जिसमें गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में बारिश की उम्मीद जताई गई है।