नव विवाहिता से प्रताड़ना मामले में एक गिरफ्तार, मिली 14 दिन की रिमांड, 5 अभी भी फरार

पश्चिम बंगाल। हावड़ा के लिलुआ थाना क्षेत्र के मीर पाड़ा से एक नव विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीड़िता को 10 लाख दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। यह पुरी घटना बीते 9 मई की बताई जा रही है। इस मामले में लिलुआ थाने की पुलिस ने शुक्रवार देर रात पीड़ित महिला के जेठ अमरचंद गुप्ता को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद आरोपी को जिला कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उसे 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेज दिया है। हालांकि परिवार के 5 लोग अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।
स्थानीय सुत्रों के मुताबिक महिला घर पर अकेली थी जब ससुराल के लोगों द्वारा उसे प्रताड़ित किया गया। उसके साथ मारपीट की। मारपीट के बाद उसे घर से निकल जाने की धमकी भी दी गई। महिला की हालत गंभीर होने की वजह से उसे हावड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले में महिला और उनके पति ने तुरंत थाने में अफआईआर दर्ज करवाई। जिसके बाद से सभी ससुराल वाले फरार हैं
इस पुरे मामले पर पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया है कि “दिसंबर 2023 में मेरी शादी गुप्ता परिवार के छोटे बेटे से हुई थी। शादी के एक महिने के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे लेकिन इन सब में मेरे पति ने कभी परिवार वालों का साथ नहीं दिया।” महिला ने आगे बताया कि “एफआईआर के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लिलुआ पुलिस की लापरवाही के कारण सभी घर से फरार होने में कमयाब रहें। मामले में हवड़ा नोर्थ डिविजन के DCP बिशप सरकार की मदद के बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई में जुटी। लेकिन अभी भी 5 लोग फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।”