न्यूज

बगहा विधानसभा क्षेत्र में जारी है अंकित देव अर्पण की युवा एकता संपर्क यात्रा, मिल रहा अपार जनसमर्थन

बगहा विधानसभा क्षेत्र में विकसित बगहा संकल्प के अंतर्गत अंकित देव अर्पण की युवा संपर्क एवं जनसंवाद यात्रा निरंतर जारी है। इंग्लिशिया पंचायत से शुरू हुई यह यात्रा सिसवा बसंतपुर, चन्द्राहा रूपवालिया, बथवरिया होते हुए विगत रात्रि चौबरिया हरिजन टोला पहुंचीं। इस यात्रा में आम जनों का अंकित देव अर्पण को निरंतर सहयोग मिल रहा है।

यात्रा के दौरान बड़ी समस्याओं के साथ स्थानीय जन समस्याओं पर भी लोग अपनी बात रख रहे हैं। इंग्लिशिया पंचायत के लोगों ने थाना क्षेत्र के परिसीमन का मुद्दा उठाया, वर्तमान में उनका थाना क्षेत्र बदल कर चौतरवा कर दिया गया है जिस कारण उन्हें 15 किलोमीटर अधिक की दूरी तय करनी पड़ रही है, साथ ही आए दिन गांव में चोरी हो रही है, और पुलिस की गस्ती भी नहीं लग रही। वहीं पिपरा चौक के पास सड़क की खराब हालत से चौक पर स्थित दुकानदारों एवं आम जनों को परेशानी में डाला है।

यह भी पढ़े:
कौन हैं अंकित देव अर्पण?

अंकित देव अर्पण की युवा एकता संपर्क यात्रा

सिसवा बसंतपुर क्षेत्र के लोगों ने बताया कि ऐसा कम ही होता है कि कोई नेता इतने सुदूर क्षेत्र में आता है, बसंतपुर के खराब रोड के कारण बारिश के दिनों में सप्ताह भर तक आवागमन स्थगित रहता है, ऐसे में कोई युवा वहां के लोगों तक पहुंच बना रहा है तो उनका सामूहिक प्रयास होगा कि वे क्षेत्रीय युवा का साथ दें।

चौबरिया क्षेत्र में चौपाल लगाकर जनसंवाद करने के दौरान लोगों ने पानी टंकी की समस्या पर अपना विचार रखा, जिसके निदान हेतु अंकित देव अर्पण ने तुरंत ही संबंधित अधिकारियों से बात की।

यह भी पढ़े:
अंकित देव का विकसित बगहा संकल्प

स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि यहां एक पुलिया नहीं होने के कारण लगभग 8 गांव प्रभावित हो रहे हैं, और हजारों लोग को रास्ता बदल कर 7-8 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करने पर मजबूर हैं। पिछले 5 वर्षों में 4 बार इस पुलिया की नापी हुई है, परन्तु कोई समाधान नहीं निकला है, इस मुद्दे से अंकित देव अर्पण ने मीडिया को भी अवगत कराया।

लोगों में इस यात्रा को लेकर उत्सुकता है एवं उनका मानना है कि क्षेत्र को स्थानीय युवा प्रतिनिधित्व की आवश्यकता है तभी क्षेत्र का विकास तेज होगा।

संबंधित लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button