सीएम योगी ने भारी बारिश के बीच हाथरस पहुंच किया घटनास्थल का दौरा, जांच के दिए आदेश

यूपी के हाथरस में 2 जुलाई को बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदङ में अबतक 121 लोगों की मौत हो गई है। भोले बाबा के सत्संग में कई अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचे थे कि तभी किसी कारण भगदङ मच गई और इस हादसे में बच्चें, महिला, पुरुष समेत 121 लोगों को जान गंवानी पङी। इस मामले में तत्परता दिखाते हुए सीएम योगी भारी बारिश के बीच हाथरस पहुंच कर घटनास्थल का नीरिक्षण किया और मामले में जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने कहा हादसे में जो भी जिम्मेदार होगा, उसको कङी सजा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि भोले बाबा के सत्संग में भक्तों के बीच भगदड़ उन्हें छूने की होड़ में मची। कथावाचक के मंच से उतरने के दौरान उनको छूने के लिए महिलाओं का एक दल आगे गया और इसी दौरान यह हादसा हुआ। मौके पर सेवादार भी मौजूद थे, जिनके साथ धक्का-मुक्की हुई। भगदङ को रोकने के बजाय सेवादार पहले ही वहां से भाग गए।
मामले पर जानकारी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि मरने वाले लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से 4 लाख की सहायता और गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख की सहायता दी जाएगी। सीएम ने कहा कि इससे बङा आयोजन हमलोगों ने किया है ऐसी दुर्घटना नहीं हुई। कुंभ जैसा बङा आयोजन भी हमलोग ने किया है, लेकिन ये हादसा बेगद दुखद है।‘तीन मंत्री कल से घटनास्थल पर मौजूद हैं’ हाथरस भगदड़ की घटना पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि “मैंने घटना स्थल का दौरा कर दुर्घटना के कारणों की प्रारंभिक व्यवस्थाएं देखीं और हमारे 3 मंत्री कल से ही वहां पर डेरा डाले हुए हैं।
मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक भी घटना के बाद से ही यहां मौजूद हैं। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पहले से ही वहां पर मौजूद हैं। इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय करने की दिशा में आगे की कार्रवाई भी की जा रही है, जिसमें अब अलग-अलग जिलों में उनकी कार्यवाही शुरू होगी और शुरुआती जांच के बाद हम आगे की कार्रवाई को आगे बढ़ाने का काम करेंगे…”